दक्षिण पूर्व रेलवे जीएम करेंगे निरीक्षण,आनन फानन में अतिक्रमण हटा

फतेह लाइव रिपोर्टर

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 554 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास होने वाला है. जिसमें टाटानगर स्टेशन भी शामिल है. जिसका ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी आज इसकी आधारशिला रखने वाले हैं। देश भर के विभिन्न स्टेशनों पर इसके लिए व्यापक तैयारी चल रही है। इस मौके पर टाटानगर स्टेशन पर तकरीबन 5000 लोगों के बैठने का पंडाल बनाया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्य रूप से झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा, डीआरएम अरुण जातोह राठौड़, सांसद विद्युत वरण महतो मौजूद रहेंगे. इधर कार्यक्रम को लेकर स्टेशन सब्जी बाजार प्रशासन और पुलिस ने रविवार से ही बंद करवा दिया है सोमवार को सन्नाटा पसरा है। साफ सफाई अभियान ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव चल रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 फरवरी 2024 को देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रखेंगे. इसमें 1500 रोड ओवरब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास और उ‌द्घाटन भी शामिल है. प्रधानमंत्री रेलवे के आधारभूत ढ़ांचे को बढ़ाने और उसकी सुरक्षा परिजनों का शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़ेंगे. उनके साथ रेलमंत्री अश्विन वैष्णव समेत दूसरे मंत्री व अधिकारी मौजूद रहेंगे.टाटानगर स्टेशन पर कार्यक्रम की अंतिम तैयारियां चल रही है. यहां पांच हजार से अधिक लोगों के लिए पंडाल बनाया गया है. ऑनस्क्रीन होने वाले इस आयोजन में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा, डीआरएम अरुण जातोह राठौड़, सांसद विद्युत वरण महतो आदि शामिल होंगे.

कार्यक्रम में बाद रेलवे जीएम अनिल कुमार मिश्रा स्टेशन व लॉबी का निरीक्षण करेंगे और वापसी में टाटा से शालीमार तक विंडो निरीक्षण करते हुए जायेंगे. उनके साथ दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रमुख अधिकारियों की पूरी टीम रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version