जमशेदपुर :
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने रेल यात्रियों की परेशानियों को देखते हुये महाप्रबंधक, दक्षिण-पूर्व रेलवे अर्चना जोशी का ध्यानाकृष्ट कराते हुये कहा है कि ट्रेन संख्या 18181-82 (टाटा-छपरा एक्स.) एवं 18103-04 (जलियांवाला बाग एक्सप्रेस) को टाटानगर से पुनः प्रतिदिन चलाया जाये. इसके साथ ही 18029-30 (हावड़ा-कुर्ला एक्स.) एवं 8615-16 (क्रिया योग एक्सप्रेस) का चाकुलिया स्टेशन पर पुनः ठहराव हो, यह सुनिश्चित किया जाये. यह जानकारी अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने संयुक्त रूप से दी है.
अध्यक्ष ने बताया कि टाटा-छपरा एक्स. अभी सप्ताह में चार दिन एवं जलियांवाला बाग एक्सप्रस) सप्ताह में दो दिन टाटानगर स्टेशन से चलाई जा रही है. जबकि पूर्व में दोनों ट्रेनों को सप्ताह में पूरे सातों दिन चलाया जाता था. बिहार एवं पंजाब के लोग काफी संख्या में जमशेदपुर एवं इसके आसपास के क्षेत्र में निवास करते हैं. इसलिये इन दोनों राज्यों में यहां से जाने और आने वाले यात्रियों की संख्या काफी अधिक है. अभी वर्तमान में इन दोनों ट्रेनों के फेरे टाटानगर से कम कर दिये जाने के कारण ट्रेनों को आवंटित किये गये दिनों में यात्रियों की संख्या ज्यादा हो जाती है, जिससे बच्चे, महिला एवं बुजुर्ग यात्रियों को अत्याधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
कुर्ला व क्रियायोग एक्सप्रेस का ठहरवाव चाकुलिया में फिर दिया जाये
वहीं, दूसरी तरफ चाकुलिया रेलवे रेलवे स्टेशन पर कोरोना के पूर्व ट्रेन संख्या 18029-30 (हावड़ा-कुर्ला एक्स.) एवं 18615-16 (क्रिया योग एक्सप्रेस) का ठहराव होता था, लेकिन कोरोना काल समाप्त होने के पश्चात् ट्रेनों की आवाजाही शुरू होने पर इनका चाकुलिया रेलवे स्टेशन पर ठहराव बंद कर दिया गया है. इन ट्रेनों के ठहराव को बंद कर दिये जाने के पश्चात् वहां के आम लोगों के साथ-साथ, व्यापारी, मजदूर वर्ग, सरकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके ठहराव के बंद हो जाने से राज्य की राजधानी रांची से भी यह क्षेत्र कट गया है, क्योंकि यहां से बस की भी सीधी सेवा उपलब्ध नहीं है, जबकि चाकुलिया कोल्हान के अंतर्गत पड़ने वाला ही रेलवे स्टेशन है, जो झारखण्ड की आर्थिक राजधानी है. जहां पर काफी संख्या में उद्योग-धंधे स्थापित हैं. उपरोक्त ट्रेनों का चाकुलिया स्टेशन पर ठहराव बंद होने जाने से रेलवे के राजस्व को भी नुकसान हो रहा है.
रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड चेयरमैन को भी दिया गया मांग पत्र
अध्यक्ष ने जानकारी दी कि जनहित में उपरोक्त मांगो को जल्द पूरा करवाने के लिये पत्र की प्रतिलिपि रेल मंत्री अश्विन वैष्णव तथा चेयरमैन, रेलवे बोर्ड, भारत सरकार को भी प्रेषित किया गया है. चैम्बर पदाधिकारी उपाध्यक्ष नितेश धूत, दिलीप गोलेच्छा, महेश सोंथालिया, मुकेश मित्तल, सचिव अनिल मोदी, भरत मकानी, पीयूष चौधरी, सांवरमल शर्मा तथा कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा ने उपरोक्त दोनों मांगों को पूरा करने के लिये रेल मंत्री, भारत सरकार, चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व रेलवे को इस पत्र के माध्यम से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उनकी मांगों पर ध्यान देते हुये इसे पूरा किया जाये.