फतेह लाइव, रिपोर्टर.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी एवं पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के आह्वान पर पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन गोलपहाड़ी से खासमहल तक जय बापू, जय भीम, जय संविधान अभियान के तहत प्रखण्ड अध्यक्ष आशीष ठाकुर जमशेदपुर ग्रामीण प्रखण्ड के नेतृत्व में आयोजित किया गया.

पैदल मार्च कांग्रेस कार्यालय से खासमहल चौक निकाला गया. इस दौरान कांग्रेसजनों ने नारा लगाते हुए कहा कि महात्मा गाँधी का ये बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान, जय संविधान, जय भीम जय भीम, सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे, लालबहादुर शास्त्री अमर रहे, जय बापू, सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरु अमर रहे, बिरसा मुण्डा अमर रहे, भारत के तमाम शहीद अमर रहे का गर्मजोशी के साथ जयकारा लगाया.

वहीं सरकार पर तंज कसते हुए कांग्रेसजनों ने नारा लगाया कि संविधान की हत्या करना बंद करों, डाॅ भीमराव अंबेडकर का अपमान करना बंद करो, मोदी सरकार हाय हाय का गगनभेदी नारा लगाया.

पदयात्रा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे कहा कि आज भारत वर्ष में संविधान के उपर जोरदार हमला हो रहे है, हमारे स्वतंत्रता सेनानी एवं महापुरूषों को लगातार अपमान किया जा रहा है, ये सब घटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आखों के सामने घटित हो रहा है. यह भारत के लिए चिंता की बात है. एक एक कांग्रेसजनों एवं आमजनता को आगे आ कर संविधान के रक्षार्थ खड़ा होना होगा.

पैदल मार्च में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, सतीश तिर्की, महेंद्र पाण्डेय, धर्मेन्द्र सोनकर कार्यकारी अध्यक्ष, राजेन्द्र पाण्डेय, अजय शर्मा, अजय मंडल, भरत सिंह, कमलेश कुमार, अंकुश बनर्जी, मुन्ना मिश्र, राजनारायण यादव, अनिरुद्ध कुमार पुरी, अरूण सिंह, राजकिशोर प्रसाद, रंजीत सिंह, रंजीत झा, बादशाह खान, राजा ओझा, शुभम झा, निखिल कुमार, कुमार गौरव डे, मुकेश, प्रभुता पाण्डेय, टोनी भाई सहित कांग्रेसजन शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version