बागबेड़ा थाना क्षेत्र के स्टेशन मेन रोड में भी दिया घटना को अंजाम, पुलिस हुई सक्रिय
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एक जनवरी की रात में टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 02 पर खड़ी टाटा खड़गपुर पैसेंजर के कोच के अंदर, एक यात्री के साथ उसके सामान की छिनतई करने के प्रयास में दो अज्ञात हमलावरों द्वारा उसके ऊपर चाकू से अनेकों जगहों पर वार किए गए थे. ये वार किस यात्री पर हुए इसका खुलासा नहीं हुआ है.
इन्हें इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, एवं रेल थाना टाटानगर में केस दर्ज किया गया था. सूचना मिलने के उपरांत सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनकी पहचान की गई.
4 जनवरी की रात में आर पी एफ उड़नदस्ता दल, चक्रधरपुर मंडल पोस्ट टाटा एवं जीआरपी टाटा के द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को टाटानगर रेलवे स्टेशन परिक्षेत्र से पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपना नाम राहुल उर्फ रोहित कुमार बताया जो बागबेड़ा क्षेत्र का निवासी है. आगे उसने बताया कि उक्त दिनांक को उनके द्वारा एक यात्री से छिनतई करने का प्रयास करने के दौरान उसके शरीर पर चाकू से हमला किया गया था तथा उसके निशानदेही पर हमले में प्रयोग किया गया चाकू भी बरामद किया गया.
आगे उसने बताया कि स्टेशन में हमला करने के बाद वे लोग स्टेशन से बाहर निकल गए और पुराने सिंह होटल के पास सुनसान जगह पर एक व्यक्ति से उसके सामान छिनने का प्रयास के दौरान उसके ऊपर भी चाकू से हमला किया और वहां से भाग गए.
पकड़े गए व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई हेतु जेल भेज दिया गया है. राहुल उर्फ रोहित कुमार पहले भी मोबाइल चोरी के आरोप में रेल थाना टाटानगर से जेल जा चुका है. मालूम हो कि इन दिनों बागबेड़ा थाना इलाके में बहुत सी घटनाये हो रही है. उड़न दस्ता टीम के लिए रेल ARM के घर के पास की दास्तां और स्थानीय इलाके की पुलिस की मिलिजुली सरकार दूध वाले हैं. वरीय कमाडेंट का आना जाना दूध की चाय पीने वाला है.





























































