फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन इंजीनियरिंग विभाग ने सोमवार को बागबेड़ा गुदड़ी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सुबह 11 बजे शुरु हुई यह कार्रवाई शाम पांच बजे तक चली. इस दौरान चर्चित श्रीराम लॉज समेत आसपास की तीन दुकानों को ध्वस्त किया गया. अपराह्न तीन बजे तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में लैंड विभाग के कर्मचारी लगे रहे. समय पार होता देख साढ़े तीन बजे बुलडोजर मंगवाकर उक्त अतिक्रमण को पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया. बीजू प्रधान नामक व्यक्ति कोर्ट से केस हार गया, जिसके बाद आनन फानन यह कार्रवाई की गई. इस दौरान पर्याप्त संख्या में आरपीएफ बल तैनात किये गए थे. मौके पर हल्का विरोध भी हुआ, हालांकि रेलवे अधिकारियों की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली. टाटानगर के सहायक अभियंता वन राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कोर्ट में रेलवे के पक्ष में फैसला आने के बाद यह कार्रवाई की गई. इस दौरान आरपीएफ थाना प्रभारी राकेश मोहन यादव, आईओडब्लू लैंड उपेंद्र कुमार आदि लोग मुस्तैद रहे.
तोड़े गए मोहित होटल के जमीन पर होगी बॉउंड्री
रेलवे एईएन वन राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि पिछले दिनों स्टेशन चौक से मोहित होटल को रेलवे की जमीन से अतिक्रमण मुक्त कराया गया था. अब उक्त स्थल पर बॉउंड्री का कार्य किया जायेगा. इसके लिए एजेंसी से बात हो गई है. उन्होंने बताया कि स्टेशन डेवलोपमेन्ट का कार्य जल्द शुरु होने वाला है. अतिक्रमण अब नहीं होने दिया जायेगा.