जमशेदपुर :
चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत टाटानगर-चांडिल सेक्शन में चांडिल-मानीकुई के बीच रोड ओवर ब्रिज पर रेलवे ट्रैक के ऊपर गार्डर लॉन्च करने के लिए ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक रहेगा. सुबह 10.45 से अपराह्न 3.45 बजे तक पांच घंटे के ब्लॉक के दौदरान उस रूट की चार जोड़ी ट्रेनों को रेलवे की ओर से 12 मई को रद्द किया गया है. जबकि एक अन्य ट्रेन को शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा. ब्लॉक के लिए जोनल मुख्यालय से आदेश मिलने के बाद सभी स्टेशनों को इससे संबंधित नोटिफिकेशन बुधवार को जारी हो चुका है. दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के डिप्टी चीफ आपरेशन मैनेजर संजय घोष का जारी पत्र टाटानगर स्टेशन प्रबंधक को भी मिल चुका है. आदेश में कहा गया है कि ब्लॉक से संबंधित प्रचार उदघोषणा, एसएमएस आदि द्वारा किया जाए, ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो.
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस
13511/13512 टाटानगर-आसनसोल-टाटानगर एक्सप्रेस
08151/18152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर
08697/08698 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम पैसेंजर
ये ट्रेन होगी शॉर्ट
08173 आसनसोल-टाटानगर मेमू पैसेंजर पुरुलिया से शार्ट टर्मिनेट होगी. टाटानगर-पुरुलिया के बीच ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी.