फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चक्रधरपुर मंडल के रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डॉक्टर सुभाष चंद्र लेंका ने मंगलवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता जाहिर की.

राउरकेला और झारसुगुड़ा के बाद टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया. जहां उन्होंने टाटानगर रेलवे स्टेशन परिसर में बने वेटिंग लाउंज, कैंटीन, फुट ओवर ब्रिज, सेकंड एंट्री गेट, सेकंड एंट्री गेट में बन रहे पार्क और रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण किया. कैंटीन के सामानों का भी उनके द्वारा निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के बाद रिपोर्ट डीआरएम को सौपी जाएगी.

उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत सभी स्टेशनों का क्रमबद्ध निरीक्षण किया जा रहा है. उन्होंने कहा टाटानगर रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान सारी व्यवस्थाएं सही नजर आ रही है. भविष्य में बनने वाले सेकंड एंट्री गेट में पार्क और रेस्टोरेंट का आनंद यात्री उठा सकेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version