फतेह लाइव, रिपोर्टर।
टाटानगर रेलवे स्टेशन में सक्रिय चोरों ने मंगलवार की तड़के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर स्थित शिव एंड संस के फूड स्टॉल में सोते हुए कर्मचारी लाल बाबू गोप का मोबाइल चोरी कर लिया. इसकी शिकायत मिलने पर आरपीएफ सीआईबी हरकत में आई. स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालते हुए दो चोरों की शिनाख्त की गई. टीम उनकी तलाश में लगी हुई थी कि बुधवार रात दोनों स्टेशन में घूमते हुए देखे गए.
दोनों फिर किसी यात्री का सामान चोरी करने की फिराक में थे की तभी घात लगाई टीम ने दोनों को धर दबोचा. गिरफ्तार चोरों में क्रमशः बागबेड़ा बजरंग टेकरी का संजय कुमार साहू और जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का मो. साहिल है. सीआईबी टीम ने उनके पास से चोरी के दो अन्य मोबाइल बरामद किये, जिसका मूल्य 18 हजार रूपये आका गया है. दोनों को टीम ने रेल पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जहां उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है. चोरों को दबोचने वाली सीआईबी टीम का नेतृत्व दरोगा राम बाबू सिंह कर रहे थे, जबकि उनके साथ एएसआई नागेंद्र कुमार, कांस्टेबल रहमान, अजय गुप्ता, दल बेहरा शामिल थे. मालूम हो कि सितम्बर माह में इससे पूर्व दो चोरों को और गांजा तस्करी में चार अपराधियों को पकड़ चुकी है.