फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटा अमृतसर जलियांवालाबाग ट्रेन को रद्द ना करने के लिए ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है. पत्र को पीएमओ और रेलमंत्री को ट्वीट किया गया है, ताकि मांग पर शीघ्र कार्रवाई हो. गंभीर ने ट्रेन को बार बार रद्द किये जाने से यात्रियों को होने वाली असुविधा से अवगत कराया है.
गंभीर ने कहा है कि टाटानगर से अमृतसर चलने वाली जलियांवालाबाग ट्रेन को तीन माह के लिए रद्द कर दिया गया है, जो की न्यायसंगत नही है. टाटानगर और इसके आस–पास रहने वाले बिहार- उत्तर प्रदेश, पंजाब जाने वाले यात्रियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
कुहासे को लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा –अमृतसर –टाटा जालियानालाबाग एक्सप्रेस ट्रेन को तीन माह के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे की अधिसुचना के मुताबिक स्पताह में दो दिन चलने वाली (सोमवार और बुधवार) को टाटा चलने वाली गाड़ी संख्या 18104 टाटा -अमृतसर जालियानावालाबाग एक्सप्रेस 4 दिसबंर से 1 मार्च 2025 तक रद्द कर दिया गया है. उसी तरह अमृतसर से सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली गाड़ी संख्या (18103) अमृतसर –टाटा जालियानावालाबाग एक्सप्रेस को 7 दिसबंर से 1 मार्च 2025 तक रद्द कर दिया गया है. उन्होंने ट्रेन को रद्द ना करने की अपील की है, क्यूंकि ट्रेन रद्द कर देने से झारखंड से बिहार, उत्तर प्रदेश और पंजाब जाने वाले यात्रियों को परेशानी होगी जो की यात्रियों के साथ अन्याय होगा।