एप्पल समेत तीन फोन, कटर, हेक्सा ब्लेड आदि औजार बरामद, सीसीटीवी से मिली उड़नदस्ता टीम को सफलता
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर मंडल के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशानुसार RPF उड़नदस्ता दल चक्रधरपुर मंडल के द्वारा बुधवार की रात्रि में गश्ती करते हुए दो व्यक्तियों को ट्रेन संख्या 12809 मुंबई हावड़ा मेल के एसी कोच से निकलकर भागते हुए देखा गया. सीसीटीवी का अवलोकन करने के पश्चात पता चला कि वे एक साथ चार व्यक्ति हैं. बहुत कठिन कोशिश करने के बाद उन चारों व्यक्तियों का पता लगाकर शाम को टाटानगर रेलवे स्टेशन के नाइट आउट के पीछे से उनको पकड़ा गया.
पकड़े गए व्यक्तियों के पास से चोरी किए हुए मोबाइल एवं एक मोबाइल चार्जर सहित चोरी में उपयोग किए जाने वाला बड़ा सा कटर, हेक्सा ब्लेड इत्यादि सामान बरामद किए गए. पकड़े गए व्यक्तियों का नाम ऋषि तोरवा, अल्ताफ आलम, चंदन राम उर्फ़ चिंटू और विशाल तिवारी उर्फ जिशान है. सभी व्यक्ति बड़बिल के रहने वाले हैं.
साथ ही साथ उनके पास से एक एप्पल मोबाइल एक वनप्लस मोबाइल और एक वीवो मोबाइल भी बरामद किया गया है. बरामद सभी सामानों की कीमत लगभग 160000/- रुपए होगी. सभी का पुराना आपराधिक इतिहास रह चुका है, जिसमें अल्ताफ आलम करीब 11 बार जेल जा चुका है. पकड़े गए सभी व्यक्तियों को अग्रिम कार्रवाई हेतु रेल थाना टाटानगर के सुपुर्द कर दिया गया है.
