

फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टाटानगर रेलवे स्टेशन में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मंगलवार को अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली. स्टेशन एक नंबर प्लेटफार्म में डायरेक्टर कार्यालय के सामने इसे लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बुधवार को स्टेशन में साफ-सफाई अभियान भी चलाया जाएगा. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक जीसी मांझी, ओपी शर्मा, सीसीआई शंकर झा, सुनील कुमार, सीआई शशि कुमार, सीआरएस एसके पति, सीबीएस नवीन अंबष्ठ, डिप्टी एसएस कमर्शिययल सुनील कुमार, डिप्टी एसएस टू चंदन कुमार, पिंकी महतो समेत वाणिज्य और परिचालन विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.
कांड्रा स्टेशन से उड़नदस्ता टीम ने पकड़ा मोबाइल चोर
चक्रधरपुर रेल मंडल आरपीएफ की उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को कांड्रा स्टेशन पर एक मोबाइल चोर को रंगेहाथ पकड़ा है. आरोपी क्यूम अंसारी बड़ाबाजार पुरुलिया का रहने वाला है. टीम ने उसे जीआरपी चांडिल को सुपुर्द कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
रेल जीएम 3 को आएंगे सीकेपी मंडल के दौरे पर, 12.30 घंटे रूकेंगे
दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम अनिल कुमार मिश्रा आगामी 3 अक्टूबर गुरुवार को सीकेपी रेल मंडल के दौरे पर आ रहे हैं. लाइट्स गुड्श ट्रेन में सुबह 6.30 बजे वह शालीमार से कूच करेंगे. सुबह 9.30 बजे टाटानगर स्टेशन आकर वह सीनी-राजखरसावां रेल सेक्शन के दौरे पर जाएंगे. इसी दिन रात 10 बजे वह पुन: हावड़ा लौट जाएंगे. उनके दौरे को लेकर स्थानीय स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी गई हैं. जीएम के ओएसडी निखिल गुहा का नोटिफिकेशन सभी स्टेशन प्रबंधकों को मिल चुका है.