फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रेलवे सुरक्षा बल चक्रधरपुर मंडल के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के आदेश से शुक्रवार उड़नदस्ता दल ने एक चोर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से पकड़ा. पकड़े गए व्यक्ति का नाम मोहम्मद चांद है, जो जुगसलाई का रहने वाला है.
पकड़े गए चोर ने एक यात्री का र्पस जिसमें ₹17000/- एवं आधार कार्ड था. 2 दिन पहले टाटा रेलवे स्टेशन से चोरी किया गया था और पहले भी यात्री के सामान चोरी करने का आरोप में दो बार रेल थाना टाटानगर से एवं गृह भेदन व चोरी के केस में जुगसलाई थाना से जेल जा चुका है. मोहम्मद चांद को अग्रिम कार्रवाई के लिए रेल थाना टाटानगर के सुपुर्द कर दिया गया.


