फतेह लाइव, रिपोर्टर.

चक्रधरपुर मंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन में चौथे डायरेक्टर के रूप में शनिवार को सुनील कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है. इससे पूर्व वे खड़गपुर मंडल में एओएम (कंट्रोल) के पद पर पदस्थापित थे. टाटानगर में सबसे कम कार्यकाल के रूप में स्टेशन डायरेक्टर एएल राव का कार्यकाल था. 26 अप्रैल को योगदान देने के बाद 30 अक्टूबर को सेवनिवृत होने के बाद उन्हें विदाई दे दी गई थी. तब से यह प्रभार सीनियर ओपी शर्मा और जीसी मांझी देख रहे थे. इससे पूर्व रघुवंश कुमार और अवतार सिंह स्टेशन डायरेक्टर रह चुके हैं.

इधर, सुनील कुमार की बात करें तो सीकेपी डिवीज़न उनके लिए नया नहीं है. डोंगवापोसी स्टेशन प्रबंधक पर करीब 4 साल और सीनी ट्रेनिंग स्कूल में साढ़े 11 साल तक सेफ्टी इंस्ट्रक्टर के रूप में कार्य कर चुके हैं.

रविवार को मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह, शिव कुमार, एमपी गुप्ता, चंद्र प्रकाश समेत कई कॉमरेडों ने उनका पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. सुनील कुमार ने फतेह लाइव को बताया कि यात्रियों को बेहतर सुविधा देना और ससमय ट्रेनों का परिचालन और सेफ्टी उनकी प्राथमिकता होगी. अपने अधीनस्थ अधिकारियों के सहयोग से वह अपना दायित्व निभाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version