फतेह लाइव, रिपोर्टर.

विगत वर्षों पुरानी मांग टाटा से चलकर बक्सर जाने वाली ट्रेन को सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि इस ट्रेन को शरू होने से यूपी व बिहार के रेल यात्रियों को काफी लाभ पहुंचेगा.

टाटानगर से पहले केवल टाटा से आरा के लिए ट्रेन खुलती थी. अब यह ट्रेन टाटा से बक्सर के लिए रवाना हो रही है, जिसे सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 8 बजकर 15 मिनट में टाटानगर से खुलेगी. लगातार लोगों की मांग पर अपना ध्यान आकृष्ट करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि लोगों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से आग्रह किया गया था. जहां रेल मंत्री ने टाटा से चलकर आरा जाने वाली ट्रेन को अब टाटा से बक्सर के लिए चलाने का फैसला लिया, जिससे बिहार व यूपी के लोगो को काफी मदद मिलेगा, क्योंकि बिहार के 80% जिले और यूपी के 20% जिले के लोग इस ट्रेन के शुरू होने से आसानी से सफर कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि रेल के क्षेत्र में लगातार कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. बहुत जल्द अन्य क्षेत्रों के लिए भी ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जाएगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version