फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर दौरे पर आए चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया से दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने एस.आर. मिश्रा के नेतृत्व में मुलाकात की. इस दौरान चक्रधरपुर मंडल की विभिन्न समस्याओं को उनके संज्ञान में लाया गया और जल्द से जल्द इनका समाधान निकालने की मांग की गई.

महिला ट्रैक मेंटेनर और सहायक लोको चालकों के लिए स्थानांतरण का अनुरोध एस.आर. मिश्रा ने मंडल रेल प्रबंधक से मांग की. उन्होंने कहा कि महिला ट्रैक मेंटेनर और सहायक लोको चालकों को अपने पूरे सेवा जीवन में एक बार अपना विभाग बदलने का अवसर दिया जाए. उन्होंने बताया कि रेलवे बोर्ड द्वारा इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है, जिसे मंडल और जोनल स्तर पर जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास होना चाहिए.

मिश्रा ने ट्रेन प्रबंधकों के लंबित वेतन भुगतान की भी मांग की. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों का स्पेल (Spell) ओवरटाइम वाउचर किसी कारणवश उपलब्ध नहीं हो पाया है, उनके लिए मैन्युअल भुगतान की व्यवस्था की जाए. इस संदर्भ में मंडल स्तर से वित्त विभाग से संपर्क कर जल्द से जल्द भुगतान कराने का प्रयास किया जाना चाहिए.

सुरक्षा स्थानांतरण नीति पर ध्यान आकर्षित

मेन्स कांग्रेस ने सुरक्षा स्थानांतरण नीति (Safety Transfer Policy) पर भी मंडल रेल प्रबंधक का ध्यान आकर्षित किया और इस नीति को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की. प्रतिनिधिमंडल में शशि मिश्रा (रनिंग ब्रांच के अध्यक्ष), एन.एन. सिंह, वरुण चक्रवर्ती, अनिल चौधरी, ए.वी.एन., एस.के. त्रिपाठी सहित अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version