फतेह लाइव, रिपोर्टर.

प्रख्यात शिक्षाविद्, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती पर मनाए जाने वाले शिक्षक दिवस को गोलमुरी टिन प्लेट वर्कर्स यूनियन के सभागार में मनाया, कार्यक्रम की शुरुवात डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के समक्ष दीप जला कर और अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई, मौके पर उपस्थित कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष राकेशश्वर पांडे ने अपने संबोधन में कहा की शिक्षक भविष्य निर्माता होते हैं. उन्हे चाहिए की वो बच्चो की भावना को समझते हुए उनके अनुरूप अपनी शिक्षण पद्धति को तैयार करे. उन्हें पढ़ाई बोझ ना लगे बल्कि उन्हें यह समझाए की शिक्षा उनके जीवन को श्रेष्ठ बनाएगी. कार्यक्रम को सचिव मनोज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन परविंदर सिंह सोहल ने किया.

कार्यक्रम में ये थे उपस्थित

इस अवसर पर अध्यक्ष राकेशश्वर पांडे, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह सोहल, महाविद्यालय के सचिव मनोज कुमार सिंह, सतनाम सिंह, गौतम दे, ए रमेश राव, वकील खान, साइ बाबू राजू, जगजीत सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, कॉलेज की प्राचार्य रंजना भगत, कामिनी गुप्ता, ममता सवाई, सीमा कुमारी, मिस झूमा घोषाल, सरिता कुमारी, आभा सिंह, नेहा रानी, मीरा श्रीवास्तव, शेफाली पूर्ति, एस प्रसाद,  लीलावती देवी, कॉलेज के नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version