- इंडियन नेवी में चयन पर खुशी रानी को सम्मान
- नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र को भी किया सम्मानित
फतेह लाइव, रिपोर्टर


पेटरवार प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चांपी में गुरुवार को एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की पूर्व छात्रा खुशी रानी को उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार सिंह ने खुशी रानी को इंडियन नेवी में चयनित होने पर गर्व महसूस किया और उन्हें बधाई दी. इस दौरान कक्षा नवम की छात्राओं ने खुशी रानी को बुके देकर सम्मानित किया, जबकि प्रधानाध्यापक ने उन्हें डायरी और कलम देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट और छपरगढ़ा में रमजान उल मुबारक के अलविदा जुम्मे की नमाज अदा की गई
नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र हिमांशु मरांडी को भी सम्मानित किया गया
इस मौके पर खुशी रानी की माता नीतू देवी को भी सम्मानित किया गया. इसके साथ ही विद्यालय के एक अन्य छात्र हिमांशु मरांडी को नवोदय विद्यालय में चयनित होने पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सहायक शिक्षक श्यामानंद प्रसाद, संपत कुमार तांती, निर्मला कुमारी, बालेश्वर महतो, मो मासूम अंसारी सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.