फतेह लाइव, रिपोर्टर
कोलकाता के डुमुर्जला इंडोर स्टेडियम में 10वीं नेताजी सुभाष कप इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप आयोजित किया किया जा रहा है. इस एकदिवसीय चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए गिरिडीह के कुल छः खिलाड़ी कोलकाता रवाना हुए, जिसमें 5 खिलाड़ी साउथ विलफोर्ड इंटरनेशनल गामतरिया बेंगाबाद से और एक सोनू वॉरियर मार्शल आर्ट एकादमी से हैं. इन सभी खिलाडियों का नेतृत्व कोच सोनू कुमार कर रहे हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वालों में अनविषा कपिस्वे, सुधांशु यादव, राजदेव यादव, पियूष रंजन, अर्पित कुमार, आर्यन राज ये सभी मुख्य रूप से प्रतिभागी सम्मिलित हैं, जबकि ऑफिशियल में रानू कुमारी, निशा कुमारी और कृष राज भी सम्मिलित हैं. इन सभी प्रतिभागियों को साउथ विलफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्य सुमन कुमारी और मनीष ने कोलकाता में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी.