फतेह लाइव, रिपोर्टर.

 

जमशेदपुर की अग्रणी सामाजिक संस्था आग़ाज़ का मिलन समारोह शुक्रवार को संस्था के आवासीय कार्यालय बिरसानगर में सम्पन्न हुआ. आगाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा हर वर्ष मिलन समारोह किया जाता है. इस बार संस्था ने लोहड़ी के अवसर पर मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें पंजाब के प्रसिद्ध भोजन मक्के की रोटी और सरसों का साग का स्वाद आए अतिथियों ने लिया.कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोटका के विधायक संजीव सरदार, बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, समाजसेवी शिव शंकर सिंह, अकरम खान, कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मंजीत आनंद, फतेह लाइव के चीफ चरणजीत सिंह खालसा, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान अमरीक सिंह, चेयरमैन दमनप्रीत सिंह, शहर के युवा इंफल्सर तनवीर एहसान, समाजसेविका प्रीति गुप्ता, हिंद एकता सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया, सन्नी भांगड़ा ग्रुप के सन्नी सिंह, स्पोर्ट्स शिक्षक सुखदेव सिंह एवं सभी अतिथियों को संस्था के सदस्यों द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

आए सभी अतिथियों ने संस्था द्वारा चल रहे जन सेवा कार्यों की सराहना की एवं कहा कि संस्था द्वारा जन सेवा के साथ ऐसे उल्लास वाले कार्यक्रम से संस्था के सदस्यों में नई ऊर्जा मिलती है.

पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा कि संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य सराहनीय है. भविष्य में संस्था को किसी भी तरह की जरूरत पड़ने पर वो संस्था के साथ है.
पूर्व विधायक ने कहा कि संस्था के सदस्यों द्वारा प्लेटलेट्स डोनट का कार्य निश्चित रूप से बहुत ही सराहनीय है. मिलन समारोह के माध्यम से सभी सदस्य एकजुट होकर नए कार्यक्रमों की रूप रेखा बनाए.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, राजदीप सिंह,दीपक कुमार, मनीष केवट, हरमीत कौर, राजदीप सिंह, मलविंदर भामरा, जगप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह, सुखदेव सिंह गोल्डी, भूपेंद्र सिंह, लवली सिंह, सिख नौजवान सभा सरजमदा के प्रधान जगप्रीत सिंह जे डी, बारीडीह नौजवान सभा के प्रधान जगजीत सिंह जग्गी, इंद्रानगर नौजवान सभा के प्रधान सतविंदर सिंह समेत कई सदस्य मौजूद रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version