फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह सिहोडीह कॉलेज मोड़ स्थित ब्लॉसम मोंटेसरी स्कूल का दसवां वार्षिकोत्सव समारोह पूर्वक विवाह भवन में मनाया गया. इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला आपूर्ति पदाधिकारी गुलाम समदानी, विशिष्ट अतिथि सर जेसी बोस स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के प्रिंसिपल मुन्ना कुशवाहा, स्कूल के डायरेक्टर दीपक वर्मा, राजू वर्मा, मदन विश्वकर्मा, डॉक्टर शशि भूषण प्रसाद, शिक्षक सुनील सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर की. इसके बाद कार्यक्रम में शामिल अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया. इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई.
इसे भी पढ़ें : Giridih : शनिवार को मासिक लोक अदालत का हुआ आयोजन
इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल सुषमा प्रसाद ने विद्यालय की दस वर्षों की उपलब्धि का वर्णन किया. इसके साथ ही कार्यक्रम में आए हुए गणमान्य अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत कर स्कूल की गतिविधियों पर प्रकाश डाला. साथ ही शिक्षा की महत्व के प्रति अपने विचार व्यक्त किये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल सुषमा प्रसाद, वाइस प्रिंसिपल संतोषी वर्मा, शिक्षिका वर्षा कुमारी, दीक्षा, अंजनी सिंह, गायत्री कंवर, दिशा करण, संजू कुमारी, नीलम पांडेय, पूजा सहित कई अभिभावक उपस्थित थे.