• कॉलेज में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में छात्रों और शिक्षकों ने दी टैगोर को श्रद्धांजलि

फतेह लाइव, रिपोर्टर

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में गुरु रविन्द्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, शिक्षकगण, कर्मचारी और छात्रों ने गुरु रविन्द्रनाथ टैगोर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित करके की गई इस अवसर पर नीशा और मनीषा कुमारी ने टैगोर के जीवन और उनके योगदान पर विस्तार से जानकारी दी छात्रों ने स्वागत भाषण, कविता पाठ, गीत और पीपीटी के माध्यम से टैगोर के जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों को प्रस्तुत किया

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : सुंदरनगर के लिटिल हार्ट स्कूल के प्रिसिंपल पर लगा गंभीर आरोप

टैगोर के योगदान पर छात्रों ने प्रस्तुत किए गीत और कविता पाठ

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता ने अपने संबोधन में कहा कि रविन्द्रनाथ टैगोर का मानना था कि प्रकृति, मानव और अंतरराष्ट्रीय संबंधों में प्रेम और मेलजोल होना चाहिए उन्होंने यह भी कहा कि यदि पढ़ाई प्रकृति के बीच करवाई जाए, तो बच्चे अधिक सीखने में सक्षम होंगे उन्होंने यह भी बताया कि टैगोर ने भारत और बांग्लादेश के राष्ट्रगान की रचना की थी प्राचार्या महोदया ने कहा कि रविन्द्रनाथ टैगोर एक दयालु और संवेदनशील व्यक्ति थे इस अवसर पर सामूहिक गीत, काव्य पाठ और बांग्ला गीत की प्रस्तुति भी की गई धन्यवाद ज्ञापन चांदमुनी मुंडा ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version