- छात्र का गला दबाकर मारने की कोशिश, बेरहमी से पीटा
- स्कूल में हो गया था सन्न, छात्र के पिता ने थाना में मामला दर्ज कराया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सुंदरनगर में चल रहे निजी स्कूलों के प्रबंधन के खिलाफ आए दिन किसी-न-किसी तरह का मामला सामने आता ही रहता है. इस बीच सुंदरनगर के लिटिल हार्ट स्कूल में 10वीं कक्षा का छात्र मयंक कुमार की गला दबाकर जान लेने की कोशिश आज की गई. कारण सिर्फ इतना ही था कि उसके सिर के बाल बढ़े हुए थे. साथ में अभिभावकों ने फीस जमा नहीं किया था. गला दबाकर पटक-पटक कर जान लेने की कोशिश का आरोप स्कूल के ही प्रिंसिपल संदीप चटर्जी पर लगाया गया है. घटना के समय छात्र बार-बार बेसुध होकर सन्न हो जा रहा था. बावजूद उसकी पिटाई बेरहमी से की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें : New Pope : हो गया नए पोप का ऐलान, जानिए कौन बने सबसे बड़े ईसाई धर्मगुरु
घटना के बाद स्कूल ने दी अभिभावक को सूचना
छात्र की बेरहमी से पिटाई करने के बाद स्कूल की ओर से अभिभावक को सूचना दी गई. जब मयंक के पिता पहुंचे तब प्रिंसिपल उनपर ही बरस पड़े. अभिभावक ने साफ कहा कि किसी तरह की बात होने पर अभिभावक को इसकी जानकारी दी जानी चाहिए थी न कि बेरहमी से मारपीट करना चाहिए था. इसके बाद अभिभावक सीधे सुंदरनगर थाने में पहुंचे और स्कूल प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. घटना के बारे में छात्र मयंक ने बताया कि स्कूल के प्रिंसिपल ने उसे अपने केबिन में बुलाकर उसका सिर पकड़ लिया और दीवार से सिर को पटक-पटक कर मारा. इसके अलावा उसका मुंह और गला भी दबाकर जान लेने की कोशिश की गई. वह चिल्लाने की कोशिश भी कर रहा था, लेकिन मुंह से आवाज नहीं निकल रही थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उलीडीह में पुलिस की छापामारी, कुख्यात बदमाश तीन देशी कट्टा के साथ धाराया
मयंक का घुटने लगा था दम
छात्र ने बताया कि जब उसके साथ गला दबाकर मारपीट की जा रही थी, तब छात्र का दम घुटने लगा था. बावजूद प्राचार्य ने उसे नहीं छोड़ा. करीब 15 मिनट तक उसकी बेरहमी से पिटाई की गई. छात्र का कहना है कि उसके साथ आतंकवादी के जैसा व्यवहार किया गया. उसे कहा गया कि जब बाप के पास पैसा नहीं है तब इंगलिश मीडियम स्कूल में क्यों पढ़ रहे हो. इसका नाम काट दो. सुंदरनगर मेन रोड स्थित मां तारा होटल के किनारे स्थित लिटिल हार्ट स्कूल आज से नहीं बल्कि सालों से सुर्खियों में है. अभिभावक खासा परेशान हैं. किसी छात्र को प्रताड़ित करना कोई नई बात नहीं है. स्कूल के 70 फीसदी अभिभावक स्कूल प्राचार्य के रवैये से त्रस्त हैं.
इसे भी पढ़ें : Fateh Live Special : ब्रांड मोदी से चलती है विरोधियों की भी रोजी-रोटीः प्रो.संजय द्विवेदी
छात्र का कराया गया मेडिकल
छात्र मयंक की बेरहमी से मारपीट की घटना के बाद पुलिस की ओर से छात्र का खासमहल के सदर अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया है. इस बीच छात्र के गले पर, गाल पर और सिर पर गंभीर चोट के निशान भी देखा गया है. घटना के संबंध में अभिभावक के बयान पर सुंदरनगर थाने में आज सुबह ही मामला दर्ज कर लिया गया है. इसका कांड संख्या 16/2025 दिया गया है. घटना के संबंध में थाने से संपर्क करने पर बताया गया कि मामला दर्ज किया गया और मामले में आगे की कार्रवाई भी की जा रही है.