- मंदिर के स्थापना दिवस पर पूजा, हवन और प्रसाद का हुआ वितरण
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के बरगंडा स्थित प्राचीन साईं मंदिर में मंगलवार को मंदिर के 29वें स्थापना दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया. सुबह से ही पूजा-पाठ की शुरुआत हुई, जिसमें साईं बाबा की प्रतिमा का स्नान कराकर साईं अमृतवाणी, आरती मंत्र उच्चारण, साईं सच्चरित्र पाठ और हवन किए गए. इसके बाद प्रसाद वितरण शुरू हुआ जो रात 10 बजे तक चलता रहा.
इसे भी पढ़ें : Tenughat : घरवाटांड़ पंचायत में विकास कार्यों का शिलान्यास, छठ घाट और नाली निर्माण के लिए शुरू हुआ काम
मंदिर प्रबंधक ने स्थापना दिवस की सफलता पर खुशी जताई
मंदिर के प्रबंधक सुजीत निकुलम ने बताया कि इस बार 29वें प्राण प्रतिष्ठा दिवस को बहुत धूमधाम से मनाया गया. पूजा पाठ के साथ ही कल भंडारे का आयोजन भी किया गया है, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर माथा टेका और प्रसाद ग्रहण किया.