फतेह लाइव, रिपोर्टर

आदित्यपुर थाना में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पूछताछ के लिए बुलाए गए एक आरोपी ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. शुक्रवार दोपहर हुई इस घटना से पुलिस पदाधिकारियों के हाथ पांव फूल गए. पुलिस ने तत्काल उसे जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नंबर 7 निवासी अनिल महतो नामक व्यक्ति ने थाने के एक बंद कमरे में कंबल फाड़ कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आरोपी को पुलिस ने नाबालिग युवती के साथ अवैध संबंध मामले को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था.

इसे भी पढ़ें Ghatsila : प्रदेश कांग्रेस सचिव काल्टू चक्रवर्ती ने निकाली भव्य जय हिंद यात्रा

मृतक अनिल महतो की आदित्यपुर शर्मा मार्केट में महिला लेडिस कॉर्नर और ब्यूटी पार्लर है. घटना के संबंध में सरायकेला एसडीपीओ समीर सवईया ने बताया कि मृतक अनिल महतो का एक युवती से संबंध था. वहीं दूसरी तरफ युवती अपनी सौतेली मां को कई दिनों से प्रताड़ित कर रही थी. जिसे लेकर पूर्व में भी आदित्यपुर थाने में शिकायत की गई थी. इस बीच पुलिस द्वारा नाबालिग युवती की मां के लिखित शिकायत के आधार पर जांच प्रारंभ किया था, जिसमें यह बात स्पष्ट हो गई थी कि अनिल महतो का संबंध नाबालिग से था. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version