फतेह लाइव, रिपोर्टर.

गोमिया में स्वांग गणेश उत्सव पूजा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीसरे वर्ष जोर-शोर से गणेश उत्सव चल रही है. इसके तहत 27 अगस्त से 01 सितंबर तक छह दिवसीय गणेश उत्सव स्वांग 1/सी सामुदायिक भवन गोमिया में मनाया जा रहा है.

इस उत्सव में प्रतिदिन सुबह 08 बजे से पूजन, आरती, पुष्पांजलि, महाभोग वितरण और 27 से 30 अगस्त तक संध्याकालीन 7 बजे से प्रख्यात कथावाचक मनोज कुमार मिश्रा अयोध्यधाम के द्वारा प्रवचन एवं 31 अगस्त संध्या 07 बजे से संगीतमय भजन पूज्य श्री त्रिपुरारी जी महाराज गुरु जी के द्वारा किया जाएग. वहीं 1 सितंबर को दोपहर 01 बजे से मूर्ति नगर भ्रमण एवं मूर्ति विसर्जन विशेष ढोल नगाड़ा पार्टी के साथ किया जाएगा.

इसमें प्रवचन एवं मनमोहक भजन और कीर्तन की मधुर धुन की भी व्यवस्था है. स्वांग गणेश पूजा समिति ने सभी भक्तजनों से इन कार्यक्रमों में प्रतिदिन भाग लेने का आग्रह किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version