- प्रभारी प्राचार्य डॉ पीके गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि
फतेह लाइव रिपोर्टर
घाटशिला महाविद्यालय में 10 मई को कविगुरु रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंती बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई इस अवसर पर महाविद्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीके गुप्ता ने की कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. गुप्ता ने कविगुरु के चित्र पर माल्यार्पण किया और उसके बाद उपस्थित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी कार्यक्रम का संचालन प्रो. इंदल पासवान ने किया और उन्होंने कार्यक्रम का परिचय भी प्रस्तुत किया इस अवसर पर बंगला विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप चंद्रा ने रवींद्रनाथ ठाकुर के जीवन, दर्शन और उनके योगदान पर विस्तृत जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : सोना देवी विश्वविद्यालय में गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर की 164वीं जयंती मनाई गई
रवींद्रनाथ के जीवन दर्शन पर हुई विस्तृत चर्चा
प्रभारी प्राचार्य डॉ. पीके गुप्ता ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में रवींद्रनाथ ठाकुर को एक कवि, दार्शनिक, शिक्षाविद, राष्ट्रवादी स्वतंत्रता सेनानी और कलाकार के साथ एक मानववादी के रूप में याद किया उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ ठाकुर भारत और शायद पूरी दुनिया के एकमात्र ऐसे व्यक्तित्व थे जिनकी रचनाओं को दो देशों ने राष्ट्रगान के रूप में अपनाया इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिनमें डॉ. डी. सी. राम, प्रो. महेश्वर प्रमाणिक, प्रो. मो0 सज्जाद, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. सीमा सिंह सहित अन्य शिक्षक शामिल थे.