पावर का दुरुपयोग कर कानून को हाशिए में रख नंगा नाच कर रहे हैं स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता: विकास सिंह, आंदोलन करने की दी चेतावनी
फतेह लाइव, रिपोर्टर।
भाजपा नेता विकास सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कानून का उल्लंघन कर रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की दबंगई के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की बात कही। विकास सिंह ने बताया आदिवासी जमीन में बिना मानगो नगर निगम के आदेश प्राप्त किए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ताअपने आप्त को आगे करके छः मंजिला मकान एनएच-33 आनंद विहार कॉलोनी के मुहाने बनवा रहे हैं। बन रहे छः मंजिला मकान का किसी तरह नक्शा अथवा आदेश मानगो नगर निगम के द्वारा पारित नहीं किया गया है। आदिवासी जमीन में कानून का उल्लंघन करके छः मंजिला इमारत का कार्य युद्ध स्तर से जारी है। भाजपा नेता विकास सिंह ने बताया कि प्रथम तल्ले से निर्माणाधीन मकान की अनेकों बार शिकायतें कार्यपालक पदाधिकारी को विभिन्न माध्यमों से की गई थी, लेकिन कार्यपालक पदाधिकारी स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के नाम से इतना भयभीत हैं कि उन्होंने कभी भी बन रहे छः मंजिला इमारत के कार्य को बंद कराने की कोशिश नहीं की, जबकि कार्यपालक पदाधिकारी के निजी आवास से मात्र 50 मीटर की दूरी में अवैध निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है।
चार्ज देने के पहले कुर्सी बचाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव
बार-बार शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं करने के कारण भाजपा नेता विकास सिंह ने कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव की मजबूरी को देखते हुए उन्हें रिवाइटल की गोली देकर हिम्मत बढ़ाते हुए निर्माणाधीन मकान का काम बंद कराकर मानगो नगर निगम की साख और कानून को बचाने की बात कही थी। रिवाइटल की गोली देखकर कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने हिम्मत जुटाते हुए उपरोक्त बहुमंजलि इमारत को नोटिस और पेनल्टी लगाने का पत्र निर्गत किया था। जिससे मंत्री बन्ना गुप्ता को गुस्सा आ गया और मंत्री ने उनका तबादला करवा दिया था। आज पुनः कानून और दिए गए नोटिस को रद्दी कागज समझकर पुनः युद्धस्तर से पर्दा लगाकर बहुमंजली इमारत का कार्य चालू हो गया है। पावर का दुरुपयोग कैसे एक जिम्मेदार मंत्री कर रहे, यह चिंतनीय विषय है। कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को कुर्सी का मोह नहीं जा रहा है।
वह अपना चार्ज देने से पहले लगातार मंत्री से अपनी कुर्सी बचाने के जुगत लगा रहे हैं। सुरेश यादव ने कुर्सी बचाने के लिए मंत्री को पर्दा लगाकर काम करवाने की बात कहा कि मैं अगर रहूंगा तो बिल्डिंग का निर्माण करवा दूंगा। उसी के कारण पर्दा लगाकर युद्ध स्तर में काम आरंभ हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पावर का दुरुपयोग करके संविधान और कानून का बट्टा लगा रहे हैं। जल्द संविधान और कानून बचाने के लिए पैदल मार्च, आमरण अनशन और आत्मदाह का कार्यक्रम किया जाएगा।