यमुना एक्सप्रेस-वे के पास गौर यमुना सिटी में जुटे आम और खास

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गौड़ ग्रुप ने गौड़ यमुना सिटी,सेक्टर-19,यमुना एक्सप्रेसवे पर भारत की सबसे ऊँची 108 फीट की भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का भव्य अनावरण किया है. इस अवसर पर भगवान राम और कृष्ण के मंदिर का उद्घाटन भी सांसद हेमा मालिनी द्वारा किया गया. इस ऐतिहासिक क्षण में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील शर्मा बतौर अतिथि शामिल थे.

कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु और पर्यटक उमड़े जिससे माहौल भक्तिमय हो गया. भक्ति और भव्यता से भरी इस शाम को और भी खास बनाया प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर ने जिनके भजन संध्या ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. अनावरण के बाद श्रद्धालुओं ने भगवान श्रीकृष्ण की प्रतिमा का अभिषेक किया और भव्य आरती में भी हिस्सा लिया. सुबह से भव्य पूजा-अर्चना और श्रंगार के उपरांत भंडारे का भी आयोजन था जहां हजारों की संख्या में लोग शामिल थे.

इस खास मौके पर गौड़ ग्रुप के सीएमडी मनोज गौड़ ने कहा कि 108 फीट ऊँची यह प्रतिमा और हरे कृष्णा हरे राम गौड़ मंदिर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति और कृपा का प्रतीक है. यह स्थल मथुरा जाने वाले मार्ग पर स्थित है इसलिए यह कृष्ण जन्मभूमि जाने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आस्था का केंद्र भी बनेगा. हमारा उद्देश्य भारत की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित कर बढ़ावा देना है. यह विशाल प्रतिमा गौड़ यमुना सिटी के ऊपर स्थित होकर आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रतीक बनेगी. आने वाले समय में यह महत्वपूर्ण तीर्थ और पर्यटन स्थल होगा जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा.

इससे पर्यटन, रोजगार और स्थानीय व्यवसायों में वृद्धि की उम्मीद है.कार्यक्रम के दौरान पूरे मंदिर परिसर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया था. कार्यक्रम में गौतमबुद्धनगर के सांसद महेश शर्मा, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग, समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version