फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर से सटे पटमदा थाना क्षेत्र के पोकलाबेड़ा गांव के पास जो पोकलाबेड़ा मोड़ से करीब 300 मीटर दूर जंगल का इलाका पड़ता है. वहां पिछले करीब 3 माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक प्रेमी युगल का दुखद अंत हो गया. दोनों ने एक पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी.

बुधवार को सुबह इसकी सूचना मिलने पर पटमदा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए दोनों के शवों को कब्जे में लिया. इस दौरान पुलिस ने युवक के परिजनों से पूछताछ की और शव का पंचनामा तैयार किया. सुबह 9 बजे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

दोनों के शव एक नीम के पेड़ पर अलग-अलग दुपट्टे के सहारे फांसी पर झूलते अवस्था में पाये गये. शवों को पेड़ से उतारते ही उससे बदबू आने लगी जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह घटना कम से कम दो दिन पहले की है. सूचना पाकर घटनास्थल पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है और लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चा है.

दोनों शव की पहचान कर ली गई है. युवक की पहचान पोकलाबेड़ा गांव निवासी देवेंद्र नाथ सिंह के पुत्र जामिनी सिंह के रूप में की गई है, जबकि महिला की पहचान गाड़ीग्राम निवासी चंदन सिंह की पूर्व पत्नी के रूप में की गई है. महिला अपनी करीब 3 वर्षीय एक बेटी को छोड़कर पिछले 3 माह पूर्व घर से भाग गई थे और दोनों जमशेदपुर में मजदूरी करते हुए यहां वहां रहने लगे थे.

स्थानीय लोग बताते हैं कि युवक छेड़खानी के एक मामले में जेल की सजा काट चुका था. जेल से करीब एक साल पूर्व ही निकला था और घर में रहने के दौरान ही गाड़ीग्राम निवासी महिला के संपर्क आया. बताते हैं कि युवक के घरवालों द्वारा उक्त महिला को बहू के रूप में स्वीकार नहीं करने की वजह से दोनों मानसिक तनाव में रहने लगे थे और संभवतः वही आत्महत्या का कारण बन गया. हालांकि पुलिस द्वारा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version