फतेह लाइव, रिपोर्टर


गिरिडीह शहर में महावीर झंडों की बहार के बीच रामनवमी का उत्साह चरम पर है. बाजारों में पूरी रौनक देखी जा रही है, खासकर कचहरी चौक, मकतरपुर चौक और बड़ा चौक जैसे प्रमुख स्थानों पर पूजा से जुड़ी सामग्री, प्रसाद और विभिन्न आकारों के महावीर झंडे सजे हुए हैं. लोग भारी संख्या में इन वस्तुओं की खरीदारी के लिए बाजार पहुंच रहे हैं, जिससे पूरे शहर में एक धार्मिक और उत्सवी माहौल बन गया है.
इसे भी पढ़ें : Galudih : चैत्र नवरात्रि के सातवें दिन गालुडीह में मां कालरात्रि की धूमधाम से हुई पूजा
रामनवमी के अवसर पर बड़ा चौक स्थित श्री राम जानकी हनुमान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. गिरिडीह जिला प्रशासन और विभिन्न पूजा समितियों ने मिलकर अलग-अलग स्टेज तैयार किए हैं. वर्षों से बड़ा चौक से अखाड़ों की झांकियां गुजरती रही हैं, जो इस बार भी भव्य रूप से आयोजित की जा रही हैं. प्रशासन और पूजा समितियों के प्रयासों से यह आयोजन और भी खास बन गया है.