फतेह लाइव, रिपोर्टर

आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि राज्य के लोकतांत्रिक चुनावी पर्व में मतदाताओं का रुझान और उत्साह देख यह प्रतीत होता है कि झारखंड में वर्तमान सरकार से जनता ज्यादा नाखुश है और जल्द ही एनडीए की सरकार बनेगी, क्योंकि पिछली सरकार ने लोगों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने का कार्य किया है और उनके सभ्यता संस्कृति के साथ जल जंगल जमीन की रक्षा का संकल्प लेकर सत्ता में आई सरकार उन्हीं का आहार बना चुकी थी. वहीं जुगसलाई विधानसभा से मंगल दोष हटेगा और पूरे झारखंड में राम राज्य की स्थापना की जाएगी और जुगसलाई से रामचंद की ताजपोशी तय है. आजसू पार्टी राज्य के जनता के उम्मीद के साथ-साथ राज्य के निर्माण और बेहतर राज्य की परिकल्पना को लेकर आगे बढ़ा है और बेहतर झारखंड के निर्माण में युवाओं की भागीदारी, महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना लक्ष्य है जिसे पार्टी ने संकल्प पत्र के रूप में भी जनता के समक्ष रखा है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में कांग्रेस गठबंधन की मजबूत सरकार बनेगी : तिवारी

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version