फतेह लाइव, रिपोर्टर

गिरिडीह में सिखों के दूसरे गुरु श्री गुरु अंगद देव जी महाराज का प्रकाश पर्व पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया. इस विशेष अवसर पर स्टेशन रोड स्थित मुख्य गुरुद्वारा में शाम से शब्द कीर्तन का आयोजन किया गया. गुरुद्वारे के स्थानीय रागी जत्थे ने श्री गुरु अंगद देव जी के जीवन पर प्रकाश डाला और शब्द कीर्तन प्रस्तुत किया. इस आयोजन में बड़ी संख्या में सिख समुदाय के लोग शामिल हुए और गुरुद्वारे में माथा टेका.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नोवामुंडी कॉलेज और रंभा कॉलेज के बीच शैक्षणिक साझेदारी हेतु एमओयू

सिख समुदाय ने कीर्तन दरबार और लंगर का किया आयोजन

देर शाम तक चले कीर्तन दरबार के बाद, लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. श्री गुरु सिंह सभा गिरिडीह के सचिव नरेंद्र सिंह शममी ने बताया कि इस अवसर पर गिरिडीह महिला सिख इकाई द्वारा पिछले कई दिनों से शाम को पाठ का आयोजन किया जा रहा था. उन्होंने सभी को गुरु महाराज के जन्म दिवस की बधाइयाँ दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री गुरु सिंह सभा के अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version