फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आल इंडिया स्मॉल मीडियम जर्नलिस्ट एसोसिएशन के नवनियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. गुरुद्वारा के प्रधान हरमिंदर सिंह मिंदी के नेतृत्व में यह समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्य रूप से एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया के साथ प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह, कोल्हान अध्यक्ष अभिषेक मिश्रा और शहरी अध्यक्ष चरणजीत सिंह को शॉल व मोमेंटो प्रदान किया गया
यह भी पढ़े : Tata Steel News : कंपनी में स्थायी कर्मचारी की क्रेन से गिरकर मौ*त, घटना की जांच शुरु
प्रधान मिंदी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं. जो काम बड़े बड़े लोग नहीं कर पाते, वह पत्रकार की कलम कर दिखाती है. इसकी ताकत के आगे बड़ों बड़ों को झुकते देखा है. उन्होंने सिख पत्रकारों की भी तारीफ की, कि वे अपने कार्य से समाज को हमेशा सहयोग करते हैं. सम्मान समारोह के दौरान गुरुद्वारा कमेटी के चेयरमैन गुरचरण सिंह, महासचिव गुरप्रीत सिंह, साहेब सिंह, शरणपाल सिंह, हरनारायण लाल, छादी लाल, नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार गुलाटी, डॉ सहगल, मनोज कुमार, भगवंत सिंह, हरजीत सिंह गंभीर, हरभजन सिंह, सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी हरभजन कौर, अंशु कौर आदि संगत उपस्थित थी.