फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के डिमना चौक स्थित एमजीएम अस्पताल में रविवार की शाम एक मरीज ने चौथे तल्ले से कूदकर जान दे दी. घटना करीब 4 बजे की है। हालांकि मौत कैसे हुई, इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. मृतक की पहचान पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर कुरुलिया गांव निवासी रघुनाथ मुंडा 50 के रूप में हुई है. वह दस्त और पेट दर्द की शिकायत पर 21 अगस्त को इमरजेंसी विभाग में भर्ती हुआ था. अगले दिन उसे मेडिसिन वार्ड (चौथा तल्ला भवन) में शिफ्ट किया गया.

वह बेड नंबर 518 पर भर्ती था. 23 अगस्त की रात भर वह सो नहीं सका, जिससे बाकी मरीज भी परेशान रहे. उसके बगल वाले मरीज विष्णु पदो ने बताया कि रविवार सुबह रघुनाथ अचानक बेड से उठकर चला गया. उस समय उसकी पत्नी दामंती मुंडा किसी काम से नीचे गई हुई थी. वापस लौटने पर जब पति को बेड पर नहीं देखा तो उसने खोजबीन शुरू की. काफी खोजबीन के बावजूद रघुनाथ का पता नहीं चला.

दोपहर करीब 3 बजे अस्पताल के सफाईकर्मियों ने देखा कि एक मरीज ग्राउंड फ्लोर और बालकनी के बीच अचेत अवस्था में पड़ा है. उन्होंने तुरंत सूचना होमगार्ड जवानों को दी. इसके बाद अधीक्षक डॉ. आरके मंधान और एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंचे. रघुनाथ को इमरजेंसी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि रघुनाथ शराब का आदी था और चार दिनों से उसे शराब नहीं मिली थी. इसी कारण वह मानसिक रूप से अस्थिर भी दिख रहा था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस जांच कर रही है और मौत का कारण रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version