फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

सेवा ही लक्ष्य संस्था अध्यक्ष मानिक मल्लिक  के नेतत्व में स्टेशन रोड स्थित चाइबासा स्टेंड के समीप जर्जर सड़क एवं जुगसलाई कुंवर सिंह चौक के समीप बैरिकेटिंग लगाए जाने पर रेल प्रशासन के विरोध में आवाज उठाई. मानिक मल्लिक ने बताया कि टाटानगर से चाईबासा जाने का मुख्य सड़क है. इस सड़क से प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन होता है. प्रतिदिन दुर्घटना घटती है, लेकिन रेल प्रशासन चुप्पी साधे हुए है.

मानिक मल्लिक ने बताया कि इस विषय को लेकर रेल प्रशासन से मिलेंगे और जल्द से जल्द अगर सड़क का निर्माण नहीं किया गया, तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिलटु सरकार, संजय सिंह, चंचल बसाक,आनंद बेनारजी, आलोक दे,मिलन मजूमदार, गोरव घोष, मोती बेहरा, शिशिर मुखर्जी, महेश राव, संजय वर्णवाल, राकेश दास, आदि लोग मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version