जिला परिषद पूर्णिमा मलिक ने कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास कार्य प्रमंडल को ज्ञापन सौंपकर निर्माण करने को कहा
जमशेदपुर :
जर्जर सड़क का अविलंब निर्माण करने के संबंध में पूर्णिमा मल्लिक ने एक मांग पत्र सोमवार को कार्यपालक अभियंता को सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि जमशेदपुर प्रखण्ड अंतर्गत सड़कें काफी जर्जर स्थिति में हैं, जिसके कारण आम जनता एवं राहगीरों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. परसुडीह थाना अंतर्गत गोलपहाड़ी मोड़ से शीतला चौक होते हुए शंकरपुर से गोविन्दपुर तक सड़क का आविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए. शीतला चौक से सुंदरनगर कैनल तक भी सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है. उसका भी अविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए. त्रिवेणी चौक से करनडीह चौक तक सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है. इसे भी अविलंब पुनर्निर्माण काराया जाए. शीतला चौक से करनडीह चौक तक सड़क कि स्थिति काफी जर्जर है. पूर्वी घाघीडीह पंचायत अंतर्गत कीनुडीह बस्ती में लगभग एक किमी सड़क निर्माण अविलंब कराया जाए. घाघीडीह केन्द्रीय कारा मुख्या द्वार से बेड़ाढिपा होते हुए मतलाडीह मुख्या मार्ग तक सड़क का निर्माण, घाघीडीह केन्द्रीय कारा के पीछे टी०आर०एफ० कालोनी होते हुए डूप्लेक्स कालोनी तक सड़क का निर्माण, प० हलुदबनी पंचायत अंतर्गत दयामोई काली मंदिर से होते हुए दुखुटोला नाला तक सकड़ का निर्माण कराया जाए. ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उपस्थित मानिक मल्लिक, देवव्रत विश्वास, सुप्रीयो, मिलन मजूमदार, मोजीव आदि उपस्थित थे.