जमशेदपुर.


जिला व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर परिसर में जिला बार एसोसिएशन के तत्वावधान में छबील लगाई गई और पांचवें गुरु अर्जुन देव जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया. हयूम पाइप गुरद्वारा के बाबा हरजिंदर सिंह जी ने सभी के भलाई की अरदास की. जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा एवं समस्त न्यायिक पदाधिकारियों ने वकीलों और आम लोगों के साथ बड़े ही श्रद्धा के साथ चना, हलवा एवं शरबत का प्रसाद ग्रहण किया. इस मौके पर न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से देश की विविधता से अवगत होते हैं और राष्ट्रीय एकता एवं राष्ट्रवाद की भावना मजबूत होती है. एसोसिएशन स्टेरिंग कमेटी के संयोजक मंडली सदस्य लाला अजीत कुमार अम्बष्ठ के अनुसार सिखों के महान गुरुओं ने अपने जीवन आचरण आदर्श सिद्धांत जीवन मूल्य से आने एक आदर्श गढ़े हैं और देश के भावी इतिहास को उनके बलिदान ने बदल कर रख दिया है, जिस रूप में आज हम आधुनिक और मजबूत भारत को देख रहे हैं.
अधिवक्ता अमरजीत कौर विश्वास एवं अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी के अनुसार गुरुओं के बलिदान से देश एवं नई पीढ़ी को अवगत कराना है, जिससे हम प्रेरणा लेकर देश की मजबूती अखंडता में अपना योगदान दे सकें. अधिवक्ता कुलविंदर सिंह के अनुसार अमीर खुसरो को संरक्षण देने के आरोप में मुगल बादशाह जहांगीर ने उन्हें यशा कानून के तहत शहीद करने का हुक्म दिया था जिसके तहत उन्हें गर्म पानी में उबाला गया, उनके शरीर पर गरम रेत डाली गई और उन्हें गर्म तवा पर बैठाया गया. श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के संपादन से उस समय के रूढ़िवादी मौलवी एवं पंडित आक्रोशित थे और भाई पृथी चंद ने साजिश रचकर गुरुजी को सजा दिलवा दी थी.
अधिवक्ता हरजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, जेके राजू , राजीव सिंह सैनी, नंद किशोर राय, कमलजीत सिंह, एनके मिश्रा, बोलाई पंडा, बार एसोसिएशन के रिसीवर मनोरंजन दास, भवेश कुमार, मानिक सरकार, हरदीप सिंह सिद्धू, जसवीर सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही. इस कार्यक्रम में उपस्थित जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्रा, प्रधान कुटुंब न्यायालय के न्यायाधीश अमितेश लाल गति कृष्ण तिवारी, आभास कुमार वर्मा और उनके साथ सभी न्यायिक पदाधिकारी गण मौजूद थे. तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बास्ट के साथ जमशेदपुर जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता मलकीत सिंह सैनी, राजीव सैनी, अक्षय कुमार झा, अमित कुमार सिंह के साथ कई अधिवक्ता मौजूद थे. इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए जमशेदपुर जिला बार संघ लॉयर्स डिफेंस के संरक्षक एवं उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार पांडे भी मुख्य रूप से शामिल हुए. सभी ने कार्यक्रम का आनंद उठाया और गुरुदेव से प्रार्थना की कि जल्द से जल्द इस प्रचंड गर्मी से सभी जनता को राहत दें.