फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के टेल्को रिक्रिएशन क्लब में लगातार 12वां समर कैंप का आयोजन झारखंड मार्शल आर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन गुरुवार प्रातः भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने गुब्बारे उड़ा कर किया. उद्घाटन के पश्चात दिनेश कुमार ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की बच्चे देश के भविष्य है. स्वास्थ्य रहने के लिए शारीरिक अभ्यास और खेलकूद बहुत जरूरी है, लेकिन मानसिक विकास अति महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़े : Giridih : जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ रैली को लेकर हुई बैठक

 

मुख्य कोच सुनील प्रसाद ने बताया की लगातार 12 वर्षों से समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है. यहां आने वाले बच्चों को मार्शल आर्ट्स, सेल्फ डिफेंस के साथ ट्रैकिंग और भिन्न भिन्न तरह के खेलकूद से जोड़ा जाता है. इस वर्ष भारत पाकिस्तान के युद्ध के समय लोगों ने सिविल डिफेंस को मॉक ड्रिल के समय नजदीक से जाना है हम सभी लोग भी कैंप में इनसे जुड़े, दयाशंकर मिश्रा और सुरेश प्रसाद से सहयोग लेंगे और बच्चों को इसका ज्ञान देंगे.

कार्यक्रम में विशेष रूप से भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, सिविल डिफेंस से दयाशंकर मिश्रा और सुरेश प्रसाद उपस्थित थे. इन्होंने भी बच्चों का मार्गदर्शन किया. दस दिनों तक चलने वाले इस कैंप के लिए अलग अलग खेलों के लिए कई कोच नियुक्त किए गए हैं, जो बच्चों का देखभाल करेंगे और उनको खेलो की तकनीकी ज्ञान से अवगत करवाएंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version