फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के त्रिवेणी टावर चौक स्थित एक बुक स्टोर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर 20 हजार रुपये नगद चोरी कर लिया. गुरुवार सुबह करीब 9 बजे जब दुकानदार अजय कुमार दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था.
घटना की जानकारी तुरंत परसुडीह थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके. इस घटना से इलाके में दहशत और व्यापारियों में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है.