कहा, कई बार दिए गए आवेदन भी प्रखंड से गायब हो जाते हैं
फतेह लाइव रिपोर्टर
महेंद्र सिंह शहादत संकल्प दिवस पर बेंगाबाद में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सोमवार को भी जन संपर्क किया गया. प्रखंड के अमजो में पूर्व जिप सदस्य सह फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. लोगों ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जनता से लिए गए लगभग आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वे पानी की किल्लत और जर्जर सड़क की समस्या झेलने को विवश हैं. प्रखंड-अंचल में उनका काम समय पर और बिना रिश्वत नहीं होता.
इसे भी पढ़ें : Giridih : कपूर सिंह मॉडर्न मार्शल आर्ट अकादमी के दो खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल
लोगों की बातों को सुनकर श्री यादव ने कहा कि, बेंगाबाद प्रखंड और अंचल की कार्यशैली किसी से छिपी हुई नहीं है जहां आम जनता को काम निपटाने के लिए परेशान होना नियति बन चुकी है. कहा कि, उन्हें पता चला है कि घाघरा की दो वृद्धावस्था पेंशन के आवेदकों का बेंगाबाद प्रखंड में पूर्व में दिया हुआ 3 बार का आवेदन मिल ही नहीं रहा है, अब चौथा आवेदन लेकर वे चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे अनेकों उदाहरण पड़े हैं, जिससे यहां की जनता को परेशान करने की कार्यशैली का पता चल रहा है. यह सब नहीं चलेगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : खालसा पंथ के संस्थापक गुरू गोबिंद सिंह जी का 358वां प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया
उन्होंने लोगों से आगामी 16 जनवरी को शहीद महेंद्र सिंह शहादत संकल्प दिवस पर उन्हें याद करते हुए बेंगाबाद प्रखंड में जन मुद्दों पर आंदोलन में शामिल होने की अपील की. मौके पर मुख्य रूप से फॉरवर्ड ब्लॉक नेता सुखदेव गोस्वामी एवं सिराज शाह सहित महेंद्र रविदास, प्रदीप यादव, पंकज यादव, टिंकू यादव, छत्रधारी सिंह, वीरेंद्र यादव, डूमर महतो, बलदेव यादव, टिंकू यादव, प्रदीप कुमार, नंदलाल सिंह व कई महिला पुरुष मौजूद थे.