चोर का सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद आदित्यपुर के हरिओम नगर में दहशत में लोग, रतजग्गा भी

आदित्यपुर पुलिस ने शुरू भी नहीं किया अनुसंधान, आधी रात में लोग उठ उठ कर देख रहे गश्त गाड़ी

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आदित्यपुर के हरिओम नगर के एचआईजी इलाके के शैल निवास में आधी रात को मुंह पर कपड़ा बांध कर चोर ने प्रवेश किया। उसे पता था कि घर में कई सीसीटीवी लगे हुए हैं। उसने अधिकतर सीसीटीवी की मेमोरी चिप निकाल ली ताकि उसकी करतूत पकड़ में नहीं आए। कुछ सीसीटीवी ऊंचाई में हैं। सो, उसमें उसकी हरकत कैद हो गई। आधी रात में ठंड बहुत थी। बालकनी से उसने गरम कपड़े भी चुरा लिए ताकि राहत मिले। शैल निवास के मालिक प्रशांत कुमार ने चोरी की घटना की लिखित शिकायत आदित्यपुर थाना में दर्ज कराई है।

हालांकि, पूरा दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस मौका ए वारदात पर नहीं है। इस बीच चोर की हरकत का सीसीटीवी फुटेज हरिओम नगर में वायरल हो गया। इससे अधिकतर परिवार दहशत में आ गए। रतजग्गा भी शुरू हो गया। आधी रात तक लोग उठ उठ कर पुलिस की गश्त गाड़ियों को देखते रहे। जिधर चौकीदार हैं, उसे लोग बारम्बार ताकीद करते रहे कि रात भर सीटी बजाते रहो। हरिओम नगर में रात को यदा कदा आवाज सुनाई देती रही, जागते रहो।

हरिओम नगर के एचआईजी के दो मंजिला मकान में प्रशांत कुमार और उनकी पत्नी रेखा देवी रहते हैं। रेखा देवी के हृदय की सर्जरी हुई है। मकान के ऊपरी हिस्से में कुछ मरम्मत कार्य भी चल रहा है। उन्होंने घर के अधिकतर हिस्से में सीसीटीवी लगा रखा है ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। शुक्रवार की रात साढ़े 12 बजे चोर ने घर में प्रवेश किया। उसने घर के कोने कोने का मुआयना किया, जैसा कि सीसीटीवी में दिख रहा है।

चेहरे को रुमाल से बांधा हुआ था ताकि चेहरा पहचान में नहीं आ सके। छत पर एक पुराना टुल्लू पंप था जिसे चोर ने उड़ा लिया। कुछ छड़ में ले गया। बालकनी में कीमती ऊनी कपड़े दिख गए। भीषण ठंड में वो कपड़े भी चोर का काम लायक दिखे तो उन्हें भी लेकर घर के पिछले हिस्से ने निकल गया। सुबह शोर हुआ तो आसपास के लोग भी हरकत में आ गए। अब सबको चोर की तलाश है। सिर्फ आदित्यपुर पुलिस उतनी सक्रिय नहीं।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version