फतेह लाइव, रिपोर्टर.
टेल्को थानांतर्गत खडंगाझार स्थित एन-44-24 निवासी वसीम खान के क्वार्टर में वेंटिलेटर के रास्ते प्रवेश कर अज्ञात चोरों ने करीब 1.50 लाख रूपये के गहने और अन्य सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में वसीम खान ने टेल्को थाना में केस दर्ज कराया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वसीम खान अपना क्वार्टर बंद कर किसी काम से गये थे.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने सेवनिवृत कर्मचारियों को दी विदाई
काम पूरा करने के बाद जब सोमवार को वह वापस अपने क्वार्टर पर आये तो देखा कि कमरे में रखा हुआ अलमारी समेत अन्य सामान बिखरा हुआ है. उसके बाद छानबीन के दौरान उन्हें चोरी की जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने टेल्को पुलिस को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन करने के लिए मौके पर पहुंचे.