फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































बरनवाल मोदी सेवा समिति का होली मिलन समारोह बडे ही धूम-धडक के साथ तुलसी भवन बिष्टुपुर में गत दिवस 22 मार्च को संध्या बेला में मनाया गया. सर्वप्रथम भारत माता और महाराजा अहिबरण जी के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि विद्याशंकर (DSP साईबर क्राईम) एवं बीरेन्द्र प्रसाद वर्णवाल (SSP कौशल किशोर के पिताजी) ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह की शुरुआत की.
तत्पश्चात अतिथियों को उमेश, मुरारी, राकेश, प्रदीप ने बुके देकर स्वागत किया. समारोह में सांसद विद्युत बरण महतो को भी आना था पर वे व्यस्तता के कारण नहीं आ पाये पर उनके प्रतिनिधि संजीव कुमार आये. समारोह का संचालन महामंत्री राजकुमार ने किया.
इसके बाद रंगारंग समारोह की गायक कलाकार महावीर अग्रवाल ने गणेश वंदना से शुरुआत की. तत्पश्चात विभिन्न होली गीत एवं फिल्मी लटके झटके के गीत महावीर अग्रवाल सहित उनके साथी कलाकार ने पेश किये. सब लोगो ने भरपूर हर्षोल्लास के साथ नृत्य कर आनंद लिया. इस बीच अबीर गुलाल का खेल आपस में चलता रहा.
समारोह में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन (गोलगप्पे, चाय-बिस्कुट, ठंढई, पनीर चिल्ली, फिंगर बाल, राधावल्लभ कचौडी, काबुली चना की सब्जी, आलु कटहल की सब्जी, दही बडा, माल पुआ इत्यादि) का भरपूर स्वाद लिया. इस समारोह को सफल बनाने में वैसे सभी का योगदान रहा पर विशेष रुप से राजकुमार, मुरारीलाल और विकास का पुरा प्रयास रहा.
रसोई की व्यवस्था सुनील (सोपोडेरा) ने संभाल रखी थी. कोई भी समारोह बिना आर्थिक सहयोग के सफल नहीं हो सकता. इस कडी में सदाबहार शैलेष जिनकी कमी इस समारोह में खल रही थी, वे कुछ विशेष कार्यवश शहर से बाहर थे. उनका विशेष आर्थिक सहयोग रहा. अभिभावक डाक्टर अशोक वर्णवाल जो हमेशा हमलोगों को उत्साहित करते रहते हैं, पिछले वनभोज सहित इस बार के होली मिलन में भी उनका आर्थिक सहयोग रहा. भले वे न आ पायें पर आर्थिक सहयोग में वे कभी पीछे नहीं रहते.
कहा गया है आप बहुत धनवान हों पर दिल नहीं है पर हमारे साथ एक डबलु हैं जिन्होने बडा दिल दिखाते हुए उन्हौने भी आर्थिक सहयोग किया. इस कडी में संतोष जो हमेशा भागने की कोशिश करते रहते हैं उनका भी आर्थिक सहयोग रहा. गोईलकेरा के रविन्द्र जमशेदपुर से लगभग 110 किलोमीटर दूर से आये उनकी उपस्थिति के साथ-साथ उनका भी आर्थिक सहयोग कार्यकर्ताओं का उत्साह बढाता है.
समारोह बहुत ही शानदार जानदार रहा. बरनवाल परिवार की महिलायें और बच्चों ने भी भरपूर आनंद लिया खासकर बच्चे , हमलोगों ने फूलों की होली खेली और इसमें लगभग 40 गेंदा फूल की माला को तोड़कर उडाये पर बच्चे लोग तो नीचे पडे पंखुडियों को समेट समेट कर उसे फिर उडाते रहे. मनोज (मानगो) ने भी भूमिका निभाई.
हमलोगों ने 200 का लक्ष्य रखा था पर लगभग 170 की संख्या में महिलायें बच्चों सहित उपस्थिति रही. अंत में भारत माता की आरती के साथ समारोह संपन्न हुआ और नवल जी ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया.