- मंदिर से पीतल के बर्तन चोरी, पुलिस ने जांच शुरू की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बिरसानगर जोन नंबर तीन स्थित हनुमान मंदिर एक बार फिर चोरी की घटना का शिकार हुआ है. मंगलवार रात करीब 11 बजे एक अज्ञात चोर मंदिर की चारदीवारी फांदकर भीतर घुसा और पूजा में इस्तेमाल होने वाले पीतल के बर्तन चुरा कर फरार हो गया. चोरी की यह पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोर का चेहरा और हरकतें स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड में दिखाई दे रही हैं. मंदिर के सेवक राजेंद्र गोराई ने बताया कि मंगलवार को मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन हुआ था, जिसके बाद बर्तन बाहर रखे गए थे. इसी का फायदा उठाकर चोर ने वारदात को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा कॉलोनी की कचरा समस्या पर विधायक संजीव सरदार के हस्तक्षेप से नगर परिषद हरकत में
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, चोर की पहचान में जुटी टीम
घटना की सूचना मिलते ही बिरसानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग जब्त कर जांच शुरू कर दी है. चोरी गए बर्तनों की अनुमानित कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.