Jamshedpur.
टेल्को में श्री शिव शक्ति परिवार, जमशेदपुर की ओर से प्रत्येक वर्ष की भांति आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव के तीसरे दिन शिव बारात में हर हर महादेव सेवा संघ के संस्थापक सह झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले शामिल हुए. समिति की ओर से बहुत ही गरिमामय व आस्था से सराबोर भक्तिमय शिव बारात का आयोजन किया, जिसमें देश भर से लगभग 180 कैलाशीगण के अलावा हज़ारों शिव भक्त भी शामिल थे.
इस मौके पर काले ने बताया कि भगवान शिव को हम तंत्र और वेद, दोनों में ही पाते हैं. शिव ही इस ब्रह्माण्ड का सार व अंतिम सत्य है. शिव ही इस संसार की ऊर्जा है. महादेव की कृपा से सुख-संपत्ति और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. इस महाशिवरात्रि महोत्सव में आयोजित धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु शिव शक्ति परिवार को बधाई व साधुवाद देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि भगवान शिव की कृपा विश्व के लोगों पर बनी रहे.