जमशेदपुर।
जुबली पार्क के जयंती सरोवर में हजारों की संख्या में मछलियों की मौत हो गई हैं. बड़ी मछलियां मर कर पानी में ऊपर तैर रही हैं. शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक करने आए लोग मछलियों की मौत देख परेशान हो गए. शहर में बढ़ती गर्मी और पानी में ऑक्सीजन की कमी के चलते लाखों की मछलियां मर गई हैं. सूचना मिलते ही पार्क के कर्मचारियों द्वारा जयंती सरोवर से मछलियों को निकालने का काम शुरू किया गया. बता दें कि जयंती सरोवर में टाटा स्टील और निजी संस्था द्वारा मछली पालन किया जाता है. जिसमें हर साल मछली पकड़ो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है. सरोवर में 30 किलो तक की मछलियां पकड़ी जाती है. मगर जिस तरह शहर में गर्मी का कहर सितम ढा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ पूरे जयंती सरोवर में जलकुंभी और ऑक्सीजन की कमी के चलते आज कई क्विंटल मछलियों की मौत हो गई. हालांकि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. प्रबंधन इसे लेकर चिंतित है और दोबारा ऐसी घटना ना हो इसे लेकर योजना बना रहा है.