साकची गुरुद्वारा चुनाव को लेकर विपक्ष की प्रेसवार्ता में आगे बैठकर खिंचाई फोटो, नाम छपने से हो गया आग बबूला

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के साकची के गुरूद्वारा साहिब की प्रबंधन समिति का जल्द चुनाव होना है. बुधवार को चुनाव को लेकर विरोधी खेमा ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया. सुनारी निवासी राजू मारवाह ने प्रेस वार्ता में बैठ कर तस्वीर खिंचवाई. अपनी बात रखी. दूसरे वक्ताओं के संबोधन के दौरान सर हिला कर सहमति भी जताई. फतेह लाइव ने खबर का प्रकाशन किया. प्रेस वार्ता के बाद न जाने क्या खेल हुआ कि राजू मारवाह पलट गए. 

खबर वायरल करने पर राजू मारवाह भड़क गए फतेह लाइव के संपादक चरणजीत सिंह को काल कर धमकी दी, अभद्र भाषा का प्रयोग किया. इस मसले पर चरणजीत सिंह ने साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मारवाह निशान सिंह की टीम में वरीय उपाध्यक्ष हैं, लेकिन वहां से भी पलटी मार चुके हैं. जोगिंदर जोगी व अन्य के साथ दिखते हैं, पटना तक भी गए.

विपक्ष की पीसी में मौजूद राजू मारवाह घेरे में

सोनारी निवासी राजू मारवाह ने गुरुवार की सुबह 11.53 बजे फतेह लाईव के संपादक चरणजीत सिंह के मोबाइल पर फोन करके गाली गलौज की. धमकी तक दे डाली. चरणजीत सिंह के मोबाइल संख्या- (7004702894) पर राजू ने (9431344257) नंबर से फोन कर प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जानकारी साझा करने संबंधी एक खबर पर ऐतराज जताते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी दे डाली, लाख समझने पर भी वह नहीं रुका.

चरणजीत सिंह ने इस बात की जानकारी तुरंत पत्रकार संगठन AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया और अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू को दी है. इस गंभीर विषय पर आज ऐसोसिएशन की होने वाली बैठक में सभी पदाधिकारियों द्वारा सामूहिक निर्णय लेते हुए राजू मारवाह के खिलाफ साकची थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है. इसकी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दी जाएगी. अनर्गल आरोप लगाने को लेकर कोर्ट में मान हानि का केस भी दर्ज किया जायेगा. इसकी तैयारी भी चल रही है. बता दें कि चरणजीत सिंह Aismjwa के प्रदेश सचिव भी हैं.

नियम कायदे का पालन किए बगैर मारवाह के चल रहे कई गर्ल्स हॉस्टल

जमशेदपुर में राजू मारवाह की अथाह संपत्ति है. आयकर विभाग कायदे से जांच करें, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आएंगे. साकची थाना अंतर्गत काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान और गुरुद्वारा बस्ती में उसकी पीजी नियम को ताक पर रखकर चल रहे हैं.

सीतारामडेरा थाना अंतर्गत भुईंयाडीह दुर्गा पूजा मैदान के पास राजू द्वारा पेईंग गेस्ट हाउस चलाए जा रहे हैं, जो भाड़े की बिल्डिंग है. वो केवल लड़कियों को ही रहने के लिए बनें हैं. इस पीजी (पेईंग गेस्ट) से राजू की हर महीने लाखों की कमाई है. जीएसटी दिया जाता है या नहीं, लोग नहीं जानते. लड़कियों की जानकारी लोकल थाना को दी जाती है या नहीं, इस पर संशय है. साकची डालडा लाइन में भी एक दुकान और सामुदायिक शौचालय को घेरने का आरोप है. इस विवाद में राजू का नाम सुर्खियों में आया था. इसके अलावा भी राजू के और भी राज फतेह लाईव को पता चल रहें हैं, जिसका खुलासा किया जायेगा. खैर, इस मामले में पुलिस की कार्रवाई नहीं होने पर अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू न्यायलय की अगली कार्रवाई करने के लिए तैयार हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version