- महुआर बस्ती में हुए विवाद के बाद पुलिस ने तीन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महुआर बस्ती में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई. एक पक्ष ने होरील पंडित के नेतृत्व में महुआर गांव निवासी बिनोद पंडित समेत पांच लोगों के खिलाफ जबरन घर में घुसकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है. वहीं दूसरे पक्ष ने बिनोद पंडित के खिलाफ होरिल पंडित और 11 अन्य के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सैल्यूट तिरंगा ने वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों के बीच खाना वितरण किया
पुलिस ने दोनों मामलों में कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद थाना कांड संख्या 72/2025 में मुरारी पंडित और कांड संख्या 73/2025 में राहुल कुमार और मनोज कुमार को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के अनुसार, यह मारपीट घटना जमीन विवाद को लेकर हुई थी.