Ranchi.
झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी को सरकार के पक्ष में बोलने का मौका मिला. जिस पर विधायक मंगल कालिंदी ने सरकार के पक्ष में पेयजल ,जल संसाधन, स्वच्छता, पर्यटन, खेलकूद और कला संस्कृति के विषय पर अपनी बात रखी. विधायक ने अपना वक्तव्य संत कबीर दास जी की चौपाई से शुरू करते हुए कहा कि संत कबीर कहते हैं कि ‘ शब्द सम्हारे बोलिए, शब्द के हाथ ना पाव, एक-एक शब्द को औषघि करे, एक शब्द करे घाव “..
पेयजल के विषय पर विधायक ने कहा कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य की जनता को पीने का शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है. घरेलू नल संयोजन के तहत अब तक इस राज्य के 18लाख 97 हजार ग्रामीण परिवारों को इस योजना के तहत अच्छादित किया जा चुका है. वर्ष 2024 तक 61 लाख ग्रामीण परिवारों को जो लक्ष्य है. हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारी सरकार इस लक्ष्य को पूरा करेगी.
स्वच्छता के विषय पर विधायक ने कहा कि हमारे लोकप्रिय सरकार ने राज्य के सभी ग्रामीण घरों में शौचालय का निर्माण कराया है जो घर छूट गए हैं. इन छोटे हुए परिवारों के साथ साथ नए घरों में भी शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.
जल संसाधन के विषय पर विधायक ने कहा कि हमारी सरकार जल संसाधन के क्षेत्र में वृत्तीय वर्ष 2023-24 में पटमदा तथा पलामू में मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजना जो प्रस्तावित है. इसके लिए मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद देना चाहूंगा.
खेल कूद के विषय पर विधायक ने कहा कि खेल के क्षेत्र में उभरते हुए खिलाड़ियों को निखारने के लिए हमारी सरकार ने खेल नीति का शुभारंभ किया है. सिद्धू कान्हू युवा क्लब की स्थापना होने से राज्य के ग्रामीण खिलाड़ियों को अपनी हुनर दिखाने का मौका मिलेगा.
अंत में विधायक ने अपने विपक्ष के साथियों के लिए एक शेर अर्ज करते हुए कहा कि ” मेरा जमीर मेरा एतबार बोलता है, मेरी जुबां से परवर दिगार बोलता है,
साहब, कुछ और काम तो भाजपा वालों को आता नहीं, मगर वह झूठ बहुत ही शानदार बोलते हैं.