Jamshedpur.
टिनप्लेट गुरुद्वारा के चुनाव को सात दिन रह गए हैं. चुनाव नजदीक आते ही चुनाव दिलचस्प होते जा रहा है. शहर की संगत की नजर इस पर टिकी हुई है.
इधर, प्रधान पद के उम्मीदवार सुरजीत सिंह खुशीपुर के समर्थन में सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष एवं नामदा गुरुद्वारा बस्ती कमेटी के प्रधान महेंद्र सिंह बोझा खुलकर सामने आ गए हैं. रविवार को सुरजीत सिंह खुशीपुर के समर्थन में वह इलाके में घूमे और संगत से उनके पक्ष में वोट देने की अपील की.
महेंद्र सिंह का खुलकर उनके समर्थन में आने से सुरजीत सिंह खुशीपुर की जीत का रास्ता थोड़ा और आसान हो गया है.
सुरजीत सिंह और महेंद्र सिंह दो धुरी अपने समाज में बने हुए थे और इनका करीब आना असंभव समझा जाता रहा है.
सुरजीत सिंह को इलाके की संगत का भरपूर समर्थन मिल रहा है. बलवंत सिंह शेरों ने भी पिछले दिनों खुशीपुर के समर्थन में नाम वापस लिया था. वह भी उनकी जीत को आसान करने में दिन-रात एक किए हुए हैं.
सुरजीत सिंह के साथ चुनाव अभियान में कश्मीर सिंह शिरा, मनजीत सिंह, जसमेर सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, सुरेंद्र सिंह शिंदे, परविंदर सिंह, कुलदीप सिंह बुग्गे आदि लगे हुए हैं.
Tinplate Gurudwara Election-2023: सुरजीत के समर्थन में महेंद्र सिंह वोट मांगने उतरे, दिलचस्प हो रहा चुनाव
Related Posts
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.